UP पुलिस ने MP से सात साइबर ठगों को गिरफ्तार करके कर रही पूछताछ
Fraud News : उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले 7 युवकों को मध्य प्रदेश के गुना और अशोकनगर जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गुना जिले के राघौगढ़ थाना अंतर्गत कडिय़ा गांव के जितेंद्र अहिरवार और शहर की भार्गव कॉलोनी के कमलेश किरार डिजिटल मीडिया के जरिए लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे। आरोपियों ने फर्जी कंपनियों में निवेश करने और नौकरी दिलाने का लालच देकर करीब 40 लाख रुपये ठग लिए। उनके खिलाफ दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच करते समय, साइबर पुलिस को मध्य प्रदेश के गुना जिले से जुड़ी धोखाधड़ी की एक श्रृंखला मिली।
इसके बाद यूपी पुलिस लगातार गुना पुलिस के संपर्क में थी, जिसके चलते सिलसिलेवार गिरफ्तारियां हुईं और अब तक 7 युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 6 युवक गुना और 1 युवक अशोकनगर जिले का है। आरोपियों के पास से 48 एटीएम कार्ड, 7 चेक बुक, 2 पासबुक और 33 फर्जी कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस सभी आरोपियों को वाराणसी ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।