महिला सफाईकर्मी से पैर दबवाते प्रिंसिपल का विडियो वायरल, जांच के टीम गठित
Viral Video : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी में स्थित शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल महिला चपरासी से पैर दबाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्कूल की सफाईकर्मी खुशबू मंदोरिया से स्कूल परिसर के प्रिंसिपल रूम में एक बेंच पर बैठकर पैर दबवा रही थी।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में प्रिंसिपल खुशबू मंदोरिया का कहना है कि वह स्कूल के टॉयलेट में फिसल गई थी। जिससे उसके पैर में मोच आ गई तब महिला चपरासी ने बाम लगाया जिससे मुझे दर्द से कुछ राहत मिली। इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वहीं लटेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद एक टीम गठित कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। अभी हाल ही में खुशबू मंदोरिया ने लटेरी में मॉडल स्कूल का कार्यभार संभाला है। जब से उन्होंने पदभार संभाला है तब से विवादों में हैं।