Viral Video : अब कड़कती धुप और गर्मी में भी ऑटो में मिल रहा AC का मजा

Viral Video : इस देश में जुगार लोगों की कमी नहीं है। कभी-कभी ऐसा लगता है कि जुगाड़ भारतीयों के खून में है। हर समस्या से बचने के लिए लोग कुछ तरकीबें अपनाते हैं। जब शादी में लाइट बंद हो जाती है तो लोग ओला स्कूटर को स्पीकर बनाकर नाचने लगते हैं। कुछ लोग घर में रखे ड्रम में मशीन डालकर उसे वॉशिंग मशीन में बदल देते हैं। ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बन्दे ने क्या लगाया दिमाग?

इन दिनों हर जगह बहुत गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी में हर कोई परेशान है। लेकिन एक ऑटो ड्राइवर ने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर अपने ऑटो में एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिससे उसे और उसमें सवार दोनों को गर्मी नहीं लगेगी। शख्स ने एक छोटा सा कूलर बनाया और उसे अपने ऑटो के पीछे जोड़ दिया। कूलर का आकार इतना छोटा है कि यह उनके ऑटो में समा सकता है। अब जो भी उसे देखता है वो हैरान हो जाता है।

Exit mobile version