Viral Video: चलते-चलते सरकारी बस की छत खुल गई लेकिन ड्राइवर ने एक्सीलेटर से पैर नहीं हटाया वीडियो वायरल!

Viral Video: चलते-चलते सरकारी बस की छत खुल गई लेकिन ड्राइवर ने एक्सीलेटर से पैर नहीं हटाया वीडियो वायरल!

सोशल मीडिया पर एक ‘सरकारी बस’ का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर पब्लिक अचंभित हो गई है क्योंकि भैया यह बस टूटी छत के साथ सड़क पर सरपट दौड़ती नजर आ रही है मामला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके का है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बस सड़क पर तेजी से आगे बढ़ रही है जिसकी छत एक तरफ से उखड़ी है और हवा में उड़ती जा रही है ऐसा लग रहा है कि बस, कंडक्टर और सवारियों की इसकी कोई जानकारी ही नहीं।

हालांकि, जब वीडियो वायरल हुआ तो पूरी सच्चाई सामने आया पता चला की छत के ऊपरी हिस्से का फाइबर निकल गया था। मतलब, छत नहीं टूटी थी पर भैया सोशल मीडिया पर लोगों ने बसों की

कंडीशन को लेकर सवाल उठाए और मजाकिया टिप्पणी भी की जैसे कुछ ने कहा कि सनरूफ वाली बस है तो किसी ने कहा- AC वाली हवा का जुगाड़।

रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली का है यहां ‘Foundation राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस की आधी छत खुल गई लेकिन फिर भी ड्राइवर बस को दौड़ाता रहा।

बस के आगे चल रहे राहगीर वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया इसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया बता दें कि यह घटना बुधवार 26 जुलाई की है।

इस मामले पर MSRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट शेखर चन्ने ने कहा यह बस गढ़चिरौली-अहेरी रास्ते पर चल रही थी वाहन चालक के कैबिन के ऊपर का बाहरी फाइबर थोड़ा टूट गया था।

हालांकि, छत का बाहरी एल्यूमीनियम वाला हिस्सा और भीतरी परत ठीक थी इसलिए बस ड्राइवर और सवारियों को टूटी छत के बारे में पता नहीं चल सका।

Exit mobile version