Viral Video: जंगल में फोटोग्राफी कर रहा था शख्स तभी सामने से आया चीता और फिर कमाल ही हो गया!

Viral Video: जंगल में फोटोग्राफी कर रहा था शख्स तभी सामने से आया चीता और फिर कमाल ही हो गया!

जंगल में फोटोग्राफी करने वाले वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एक-एक तस्वीर के लिए घंटे जंगली जानवरों के बीच गुजारते हैं ऐसे में कभी-कभी होता है कि जंगली जानवर उनके सामने आ जाते हैं।

तो उनको बहुत समझदारी एवं सहजता से काम करना होता है यह वायरल वीडियो एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर से जुडा है जो अफ्रीका में एक चीता को कैमरे में कैद कर रहा था कि अचानक वह चीता उसके पास आ गया आगे जो हुआ वह देखकर लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है।

कुछ यूजर्स तो लिख रहे हैं कि भई ये चीता है कि बिल्ली। हालांकि फोटोग्राफर ने बताया है कि आखिर उस मादा चीता ने ऐसा क्यों किया होगा।

गजब के दृश्य को ‘टिकटॉक’ पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर Casey Cooper ने पोस्ट करते हुए लिखा था – चीता की कुछ तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था पर उसके मन में कुछ और ही चल रहा था।

बड़ी बिल्लियों और दूसरे जानवरों की तस्वीरें खींचने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जंगल में थे उन्होंने PetaPixel को बताया- मैं चीता का प्यार और शांत व्यवहार देखकर हैरान रह गया पर वह एक

अभ्यस्त चीता थी जो कुछ हद तक इंसानों के आसपास रही है उन्होंने ये भी कहा कि लेकिन वह एक बिग कैट थी और आपको नहीं मालूम कि वे आपकी मौजूदगी में कैसे रिएक्ट करेंगे।

Exit mobile version