अपनी ताकत और फुर्तीलेपन के कारण बाघ जंगल के राजा शेर से भी भिड़ जाता है लेकिन कभी-कभी दो बाघ आपस में ही भिड़ जाते हैं एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जहां इलाकों को लेकर दो बाघों के बीच में जंग छिड़ गई वहीं दोनों के दहाड़ से पूरा इलाका गुंजमान हो गया वही लोग डरने लगे जिसे देखकर जहां आपको अपनी ही आंखों पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाएगा वहीं दूसरी ओर लड़ाई के वक्त दोनों बाघों की दहाड़ सुनकर यकीनन आपका भी कलेजा डर से कांप उठेगा।
https://prathamnyaynews.com/business/38565/
क्या आपने कभी दो बाघों की भिड़ंत देखी है अगर आपका जवाब ना है तो इस वीडियो को देखना तो बनता है वीडियो में बाघों को अपने नुकीले पंजों से इस तरह भिड़ते शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कैमरामैन को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ।
यहां देखें वायरल वीडियो
The cameraman couldn't believe his eyes pic.twitter.com/rxBjGgg00r
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) January 29, 2024
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38557/