Viral Video: पापा अपने परी को सीखा रहे थे स्कूटी तभी बेटी ने पिता को ले लिया लपेटे में देखें वायरल वीडियो!
Viral Video: पापा अपने परी को सीखा रहे थे स्कूटी तभी बेटी ने पिता को ले लिया लपेटे में देखें वायरल वीडियो!
सोशल मीडिया की दुनिया में ‘पापा की परी’ काफी प्रचलित है यह शब्द लड़कियों को लेकर धड़ल्ले से यूज किया जाता है खासतौर पर उन युवतियों के लिए जो स्कूटी/कार चलाने के मामले में नौसिखिया होती हैं। यह वीडियो भी इसी से जुड़ा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति लड़की को स्कूटी चलाना सीखा रहा था।
https://prathamnyaynews.com/business/33509/
लेकिन युवती ने उल्टा उसे ही ठोक दिया अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मौज ली जा रही है जहां तमाम यूजर्स बोल रही है कि पापा की परी उड़ गई, तो कुछ ने लिखा – गलती पापा की थी जो बीच में आ गए।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/33506/
इस क्लिप को इंस्टाग्राम हैंडल @dj.aadya_official_ से पोस्ट किया गया था, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 12.2 मिलियन (1 करोड़ से अधिक) व्यूज और 2 लाख 77 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और हां, इंस्टा यूजर्स तो इस दृश्य को देखकर अपनी हंसी ही कंट्रोल नहीं कर पा रहे।
जैसे एक ने लिखा – पापा की परी उड़ गई दूसरे ने टिप्पणी की – पापा की परी ने पापा को उड़ाया अन्य ने भी ऐसे ही कमेंट करते हुए लिखा – गलती पापा की है जो बीच में आ गए वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यहां क्लिक कर देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Cy96aw_RZ1a/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==