Viral Video: शिकार करने आए खूंखार तेंदुए को कुत्ते ने खदेड़ा रौद्र रूप देख उल्टे पैर भागा शिकारी!
शिकार करने आए खूंखार तेंदुए को कुत्ते ने खदेड़ा रौद्र रूप देख उल्टे पैर भागा शिकारी जब कभी जंगली खूंखार जानवर के सामने कोई जीव-जंतु गलती से पहुंच जाते हैं तो उनका बच पाना नामुमकिन ही होता है।
और जब शिकारी खुद तेंदुआ हो तो शिकार का क्या होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है
जिसमें एक तेंदुए को दबे पांव अपने शिकार के पास जाते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल जो नजारा देखने को मिलता है आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते वीडियो में तेंदुए को कुत्ते से डर कर भागते हुए देखा जा रहा है।
Maharashtra: A dog scared away a leopard that entered the rural area of Rahuri taluka in Ahmednagar.
(Video Source: Forest Department) pic.twitter.com/NkhLcZWmNy
— ANI (@ANI) June 28, 2023
कई बार कुछ ऐसे वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल जाते हैं,l जिन्हें देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक अवाक रह गई है यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र के अहमदनगर से लगे ग्रामीण इलाके राहुरी का बताया जा रहा है
जहां घर के दरवाजे के बाहर सो रहे कुत्ते को देखा जा सकता है इस बीच वहां एक खूंखार तेंदुआ पहुंच जाता है जो कुत्ते के शिकारी की तैयारी में रहता वीडियो में देखा जा सकता है
कि कैसे दबे पांव तेंदुआ, कुत्ते के पास पहुंच ही रहा होता है कि कुत्ता तुरंत एक्शन में आ जाता है और जोर-जोर से भौंकते हुए तेंदुए की हालत खराब कर देता है
इस बीच तेंदुए को कुत्ते से डरकर उल्टे पैर भागते हुए देखा जा सकता है कुछ लोगों को तो यह वाकया इतना हटकर लगा कि, उन्होंने तो इस पर मीम्स तक बना डाले
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘महाराष्ट्र के अहमदनगर से लगे राहुरी तालुका के ग्रामीण इलाके में घुसे तेंदुए को कुत्ते ने डराकर भगाया
इसी साल 28 जून को शेयर किए गए है इस 54 सेकंड के वीडियो को अब तक 526.8K लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।