Viral Video: सड़क पर पैदल चल रहा था सख्श तभी सामने आ गया खूंखार Tiger फिर हुआ कुछ ऐसा देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

 

Viral Video: सड़क पर पैदल चल रहा था सख्श तभी सामने आ गया खूंखार Tiger फिर हुआ कुछ ऐसा देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

टाइगर की एक झलक पाने के लिए लोग ‘जंगल सफारी’ पर जाते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि उन्हें पहली बार में ही बाघ के दर्शन हो जाएं इसलिए वे एक बार नहीं बल्कि दो से तीन बार टाइगर रिजर्व के अलग-अलग जोन के चक्कर लगाते हैं लेकिन तब भी बहुत से लोगों को टाइगर के पंजों के निशान तक नहीं दिखते ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने पब्लिक को चौंका दिया है।

इस क्लिप में एक शख्स आराम से सड़क से पैदल जा रहा था कि तभी उसके सामने टाइगर आ गया और हां, यह कोई शावक नहीं… बल्कि एक व्यस्क बाघ था जिसकी एक दहाड़ ही लोगों को कांपने पर मजबूर कर देती है! हालांकि, शख्स बड़ा ही किस्मत वाला था कि टाइगर फटाक से अपने रास्ते निकल गया ऐसा लगा कि उसने बंदे को देखा ही नहीं।

यह वायरल वीडियो 41 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक शख्स आराम से सड़क पर आगे बड़ रहा है। कुछ कदम दूर चलने के बाद वह एकदम से पीछे की तरफ दौड़ता है। इसी दौरान एक शक्तिशाली टाइगर उधर से दौड़ता हुआ सड़क के दूसरी तरफ चला जाता है।

यह शॉकिंग वीडियो ‘भारतीय वन सेवा अधिकारी’ (IFS) परवीन कासवान (@ParveenKaswan) ने 8 दिसंबर को X पर पोस्ट किया और लिखा – क्या यह सबसे किस्मतवाला व्यक्ति है? ऐसे लगता है कि टाइगर को उससे कोई फर्क ही नहीं पड़ा।

https://prathamnyaynews.com/poltics/34331/

Exit mobile version