Viral Video: Sapna Chaudhary को देख नौजवान तो छोड़िए ताऊ भी हुए लट्टू अपने डांस से हिला डाला इंटरनेट!
अपने धाकड़ अंदाज और जोरदार ठुमकों से पहचाने जाने वाली सपना चौधरी अपने स्टाइल और ठुमको से पूरे देश दुनिया में मशहूर है जब भी यह स्टेज पर थिरकती हुई नजर आती है लोग इन्हें देख आहें भरने लगते है।
https://youtu.be/UMVtr59iy7U
वहीं इस समय सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर उधम मचा रहा है जहां देसी क्वीन टाइट सूट पहनकर स्टेज पर घूंघट ओढ़े डांस करती हुई नजर आ रही है।
डांसिंग क्वीन अपनी खूबसूरती और देसी स्टाइल से नौजवान लड़कों और बुड्ढे इनके दीवाने हुए जा रहे है सपना के वायरल हो रहे इस गाने को देखने के लिए दर्शको की झमाझम भीड़ लगी हुई है।
सपना के बेबाक अंदाज को हर कोई पसंद करता है। वहीं इन दिनों सपना चौधरी अपनी सफलता को खूब एंजॉय कर रही हैं जो अब टीवी की पॉपुलर पर्सनालिटी भी हैं।
जब से सपना चौधरी बिग बॉस में आई थीं तभी उनकी पॉपुलैरिटी में और इजाफा हो गया था जो अभी बढ़ती ही जा रही है इनके चाहने वालों की एक लंबी कतार लगी हुई है।