Viral Videos: आम्रपाली को छोड़कर Neelam Giri से इश्क लड़ाते दिखे Nirahua एक्ट्रेस को बाहों में जकड़ मचाया बवाल!

Viral Videos: आम्रपाली को छोड़कर Neelam Giri से इश्क लड़ाते दिखे Nirahua एक्ट्रेस को बाहों में जकड़ मचाया बवाल!

भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट एक्ट्रेस नीलम गिरी ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। नीलम गिरी के कई ऐसे गाने है जो सोशल मीडिया पर बवाल मचाते रहते हैं।

नीलम की अदाओं का जलवा भोजपुरी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है वहीं इनका एक गाना काफी वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) भी हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री काफी आग लगा रही है।

इनका एक भोजपुरी गाना ‘लेहक जाई आग है जो फिल्म का है। इस वीडियो में एक पार्क के अंदर सीन को फिल्माया गया है। सॉन्ग में निरहुआ ने मूछें रखी हुई है और चश्मा लगा कर एकदम स्टाइलिश लग रहे है।

वहीं नीलम गिरी पीले रंग का लहंगा पहने हुए बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही है। इन दोनों की जोड़ी देख लोग खूब खुश हो रहे है। क्योंकि वीडियो में दोनों ही मज़ेदार डांस कर रहे है।

वहीं आप इस वीडियो को Wave Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। जहां इस पर 64k व्यूज मिले हुए है और हजारों लाइक्स। 

Exit mobile version