प्रेमिका की कहीं और शादी होने पर प्रेमी ने उसके भाई की कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 12 साल के मासूम हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली और हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस पूछताछ में मिली जानकारी से हैरान रह गई। मासूम बच्चे की हत्या के पीछे उसकी शादी न होना था। आरोपी युवक मृतक की बहन से प्यार करता था। लेकिन उसकी शादी कहीं और कर दी। जिससे वह काफी नाराज था और उसके छोटे भाई की हत्या कर दी। उसके बाद फिर उसका शव चट्टानों में छिपा दिया गया।
ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के देवखो पहाड़ों पर कल 12 साल के मासूम हेम सिंह का शव मिला था। इसके बाद पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई। जहां कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शुभम कुशवाह उर्फ तोता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतक की बड़ी बहन से प्यार करता था।
आरोपी हेमसिंह को पहले देवखो जंगल में ले जाकर 60 फीट गहरे नाले में उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शुभम को हिरासत में ले लिया है। उसके और उसके नाबालिग दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।