मध्यप्रदेश

आरोपी ने पुलिस को दी चुनौती तो सालाखेड़ी पुलिस चौकी पर कर लिया गिरफ्तार

Ratlam News : लेन-देन के मामले में बालाजी होटल संचालक जीतेंद्र राठौड़ का अपहरण करने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने बीती रात गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा को गिरफ्तार कर लिया। हाट रोड स्थित मंदिर में आरती के लिए मराठों के आने की संभावना थी। इधर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच जब मराठों ने रतलाम आने का दावा किया तो पुलिस रात करीब 12 बजे रतलाम आते समय सालाखेड़ी पुलिस चौकी पर मराठा को पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस उसे अज्ञात स्थान पर लेकर चली गई। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

न्यू रोड स्थित होटल बालाजी व मिडवे ट्रीट के संचालक फरियादी जितेंद्र राठौड़ ने छह सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने वर्ष 2014 में आरोपी चंदू शिवाना निवासी शास्त्री नगर से हुंडी ब्याज पर रुपये उधार लिए थे। उसके बदले 2019 तक 2 करोड़ रुपये ब्याज सहित चंदू को वापस कर दिया था। इसके बाद भी शिवाना ने डरा धमकाकर कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाकर 1.67 करोड़ रुपए की नगद लेनदेन की लिखापढ़ी से 6.96 करोड़ रुपए में होटल बालाजी खरीदने का फर्जी स्टाम्प तैयार कर लिया था।

यह मामला सिविल न्यायालय में चल रहा है। 26 अगस्त को घर के बाहर से आरोपित मनोज वर्मा व उसका साथी पाटिल ने आकर सुधाकर राव मराठा का हवाला देकर जबरन सुनील दुबे के घर लेकर गए थे। वहां गैगस्टर सुधाकर मराठा, सुनील दुबे, सीए रवि डफरिया व प्रॉपर्टी ब्रोकर चंदू शिवानी का पुत्र सन्नी शिवानी बैठे थे। सुधाकर ने गाली-गलौच कर कहा जो केस चल रहा है, उसे वापस ले लेना और सेटलमेंट के 25 लाख रुपये भिजवा देना। नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा।

स्टेशन रोड थाने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 127 (2), 119 (1), 140 (3), 296, 351 (2), 3 (5) में प्रकरण दर्ज कर आरोपित प्रापर्टी ब्रोकर चंदू शिवानी, सन्नी शिवानी, सीए रवि डफरिया, सुनील दुबे, मनोज वर्मा, नटवर उर्फ पाटिल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। वहीं सुधाकर मराठा पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button