जबलपुर

शादी से मना करने पर अधेड़ व्यक्ति ने महिला पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Crime News : एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अपने महिला दोस्त को शादी से इनकार करने पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। उसमें अधेड़ युवक भी झुलस गया, जिसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी और महिला गंभीर है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि मस्ताना चौक में 42 वर्षीय पीड़ित महिला की फूल-माला की दुकान थी। उस महिला के तीन बच्चे थे और पति से विवाद होने के कारण वह मायके में आकर रहने लगी थी। इस बीच नरेंद्र पंजाबी (40) की उससे दोस्ती हो गई और नरेन्द्र उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। महिला शादी से मना कर दी जिससे दोनों में विवाद हो गया।

वहीं बीते मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे महिला अपनी दुकान में बैठी थी, तभी आरोपी पेंट की जेबों से पेट्रोल से भरी पॉलीथिन निकालकर उस पर फेंककर आग लगा दी। उसके बाद वह भागने लगा लेकिन पेट्रोल के छीटे आने से वह भी चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर दोनों को उपचार के लिए शासकीय विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को आरोपी की मौत हो गई।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button