अपने ही बन गए भेड़िये: रीवा में महिला से गैंगरेप, इंसाफ के लिए एसपी ऑफिस में लगाई गुहार
पति के दोस्तों ने शराब पिलाकर किया गैंगरेप, सगरा पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत, पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई इंसाफ की गुहार, जांच के आदेश जारी।

रीवा ज़िले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक महिला ने एसपी कार्यालय में पहुँचकर पति के दो दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि जब वह न्याय के लिए थाने गई, तो उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया गया।
महिला ने बताया कि 24 मई को उसके पति के दो दोस्त घर आए थे। उन्होंने पहले उसके पति को शराब पिलाकर बेसुध कर दिया और फिर उसके साथ जबरन शारीरिक शोषण किया। जब महिला ने इस अमानवीय घटना की जानकारी अपने पति को दी, तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीड़िता का यह भी कहना है कि वह 2 जून को सगरा थाना पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद अनसुनी कर दी। जब कोई रास्ता नहीं बचा तो वह मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुँची और न्याय की गुहार लगाई।
मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विवेक लाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।