
Women Reservation Bill: MP की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने किया ने महिला आरक्षण बिल का विरोध BJP की बढ़ी मुश्किल!
संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने के बाद अब मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अन्य पिछड़ा वर्ग OBC महिलाओं के आरक्षण की मांग की है उमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि महिला आरक्षण बिल में OBC महिलाओं को विशेष स्थान दिया जाए।
मंगलवार को उमा भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर महिला आरक्षण बिल का विरोध करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का आंदोलन चलाएंगी उन्होंने कहा कि देवेगौड़ा सरकार के समय महिला आरक्षण का बिल पेश किया गया था।
उस समय मैंने कहा था कि एससी-एसटी की महिलाओं का भी प्रावधान किया जाए जिसके बाद बिल रुक गया था मैंने सुझाव दिया था कि मंडल कमीशन के आधार पर आरक्षण मिले पार्टी के हर मंच पर ये मुद्दा उठाया जिस पर अटल और आडवाणी जी का भी समर्थन मिला था।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31676/
उमा भारती कहा कि महिलाओं को हजार ₹2000 देने से क्या होगा देना ही है तो महिलाओं को संसद में स्थान देना चाहिए सनातन पर राजनीति को लेकर उमा ने कहा कि सनातन को पंडित और पुजारियों पर छोड़ दें राजनीति न करें।
राजनीतिक लोगों को तो विकास की बात करना चाहिए सनातन शंकराचार्य और पंडित पुजारी के लिए छोड़ देना चाहिए उन्होंने कहा कि DMK का तो हमेशा से ही यही स्वभाव रहा है डीएमके ने हमेशा सनातन का विरोध किया पर क्या उससे सनातन पर कोई प्रभाव पड़ा।