कलेक्टर कार्यालय में कीटनाशक पीकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, जानें मामला
A young man attempted suicide by drinking pesticide in the Collector's office, know the matter

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल कलेक्ट्रेट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। उन्होंने भूमि विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मीडिया और पुलिस ने उन्हें जहर खाने से रोक लिया।
दरअसल, सुरगांव गांव का एक युवक सोमवार को कलेक्टर कार्यालय आया था। ऐसा कहा जाता है कि वह 10 वर्षों से यातायात विवाद से परेशान हैं। शिकायत के बाद भी राजस्व विभाग में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में वह कलेक्टर कार्यालय में कीटनाशक खाकर आत्महत्या करना चाहता था।
जैसे ही युवक ने कीटनाशक पीने की कोशिश की, मौके पर मौजूद पत्रकारों और एक पुलिस अधिकारी ने उसके हाथ से कीटनाशक की बोतल छीन ली। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही एडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उसने युवक को सलाह दी।
एडीएम ने तत्काल तहसीलदार व पटवारी को मामले का समाधान करने के आदेश दिए। अब सवाल यह उठता है कि शिकायत दर्ज होने के बाद राजस्व विभाग ने इस मामले पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? अब देखना यह है कि पीड़ित की समस्या का समाधान होगा या नहीं? या फिर समस्या का समाधान महज औपचारिकता मात्र है?