रीवासीधी

सीधी निवासी इंजिनियर का रीवा के किराए मकान में मिला संदिग्ध अवस्था में शव!

रीवा शहर में सभी इंजीनियर की किराए के मकान में हुई मौत हुई पुलिस के मुताबिक ऐसी जानकारी मिली है। जांच के जुटी पुलिस

सीधी जिले के अमिलिया स्थित गांव से लौटकर किराए के मकान में आया था ऐसे उम्मीद लगाई जा रही है की हर्टाटेक से मौत हो सकती है।

इसी बीच को हार्ट अटैक आया से उसकी मौत हो गई। फोन रिसीव ना होने पर परिवार वालों ने रिश्तेदारों को भेजकर लगाया पता।

सब इंजीनियर का फोन नहीं रिसीव होने पर परिवार वालों को चिंता हुई परिवार वालों ने अपने रिश्तेदारों को भेज किराए के मकान में झांक तक करवाई

इसके बारे में देखा तो सभी इंजीनियर बेड पर लेटा हुआ था तो दौरान पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और और देखा की उसकी मौत हो चुकी है।

 पिछले 10 मार्च को गांव से आया था वापस

सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला का कहना है कि सब इंजिनयर मार्तंड सिंह पुत्र शिव नारायण सिंह 58 वर्ष निवासी अमिलिया

थाना ​अमिलिया जिला सीधी के रहने वाले है। वे मंडी बोर्ड के तकनीकी शाखा में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे।

परिजनों ने बताया है कि 10 मार्च को सीधी से रीवा कमरे में आए। इसके बाद से वह बाहर नहीं निकले है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button