आबकारी अधिनियम के 11 प्रकरण दर्ज कर अमिलिया पुलिस ने की कार्यवाही
सिहावल। पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक जिला सीधी व्दारा चलाये जा रहे अभियान के तहत तथा कुशल निर्देशन व एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व में पंजीबद्ध किये गये आबकारी अधिनियम के 11 प्रकरण ।
मामले का विवरण —- दिनांक 17/06/22 को अलग-अलग मुखबिरों की सूचना पर टीम गठित कर हमराह स्टाफ व गवाहान के मुखबिर बताये अलग अलग स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो क्रमशः ग्राम घोपारी से आबकारी एक्ट के 03 प्रकरण ग्राम उक्सा से 03 प्रकरण, ग्राम बांकी से 02 प्रकरण व ग्राम अमिलिया हर्दी बघौड़ी से 1-1 कुल 11 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 187 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 12190 रुपये एवं 10 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ बनी शराब कीमती 1500 रुपये कुल 13690 रुपये की अवैध शराब जप्त किया गया व आरोपीगमों के जुर्म जमानतीय होने से को धारा 41 (क) जाफौ की नोटिस क्रमशः तामील कर चालान हेतु पाबंद किया गया ।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कल दिनांक 17/06/22 को चुनाव के मद्देनजर देहात – भ्रमण दौरान कुल 20 ऐसे लोग जो झगडालू प्रवृत्ति के है चुनाव दौरान परिशांति भंग कर सकते है जो शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु 17 प्रकरण तैयार किये जाकर कुल 20 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमिलिया उनि केदार परौहा सउनि महेन्द्र – व्दिवेदी, लालमणि बंशल, भरत कुमार मालवीय, प्रआर. ओबैदुल रहमान, राजेन्द्र सिंह चौहान • आरक्षक संदीप चतुर्वेदी, प्रभात तिवारी, महेन्द्र तिवारी श्यामलाल चौधरी, चेतन्य मिश्रा, शिवम पाण्डेय, नंदलाल यादव, अखिलेश तिवारी व समस्त स्टाफ का कार्यवाही में अहम भूमिका रही