इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में धमकी देने वाले रीवा सतना के 2 आरोपी गिरफ़्तार!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज की मौजूदगी में अहमदाबाद में हुए क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान आतंकवादी गुरू पतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकॉर्डेड मैसेज भेजे गए थे। जिसके आरोप में।
क्राइम ब्रांच ने सतना और रीवा में दबिश देकर दोनों को पकड़ा है। टीम अपने साथ दोनों युवकों को अहमदाबाद लेकर गई है।
पुलिस का बताया है कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम ने सतना-रीवा पुलिस के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
टीम ने सतना से नरेंद्र कुशवाहा और रीवा से राहुल कुमार द्विवेदी नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों मैहर तहसील क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं।
इनमें से एक आरोपी रीवा से पकड़ाया है। जबकि, दूसरे को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सतना के राजेंद्र नगर से दबिश देकर हिरासत में लिया है।
सतना के एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर सतना में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के ऑपरेशन की पुष्टि की है। लेकिन मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है
खबर विस्तार से ये था पूरा मामला
9 फरवरी को अहमदाबाद में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का मैच था। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानिया और पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।
इसी मैच में खलल डालने की धमकी मिली थी। इसी मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को पड़ा है। धमकी खालिस्तानी समर्थकों ने दी थी। खालिस्तानी आतंकवादी गुरू पतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकॉर्डेड मैसेज भेजे गए थे।