
सिहावल। लोकतंत्र के महापर्व को मतदाता बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे आज 25 जून को पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जनपद पंचायत सिहावल के 347 मतदान केंद्रों के 210653 मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं सुबह 7:00 बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है तथा युवाओं में भी इस मतदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। महिला हो या बुजुर्ग या फिर हो युवा सभी 7 वर्ष बाद इस महापर्व को मनाने के लिए लगातार उत्साहित हैं और कहीं धूप है कहीं छांव है इसके बावजूद भी कड़ी जद्दोजहद के बावजूद मतदाता कतार में खड़े होकर चरणबद्ध तरीके से मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कर रहे हैं।