चाकू के नोक पर युवक को किया किडनैप, महिला समेत चार गिरफ्तार
Crime News : भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में चाकू की नोक पर एक युवक को ऑटो से अगवा करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी परिवार की एक लड़की हाल ही में लापता हो गई, जिसके शक में युवक का भतीजा उसे उठाकर ले गया है। इसी के चलते उन्होंने युवक का अपहरण कर लिया।
क्या है पूरा मामला ?
कोला मोहल्ला में रहने वाले मुन्ने खान का 26 वर्षीय बेटा आरिफ प्राइवेट काम करता है। सोमवार सुबह वह काम पर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी फरहान, शरीफ, दानिश और शकीला नाम की महिलाएं ऑटो से उसके घर पहुंचीं और उसके गले पर चाकू रखकर जबरन ऑटो में डाल लिया। वे उसे खेतों में घुमाते हुए और उसके साथ मारपीट करते हुए ले जा रहे थे। आरिफ की मां की शिकायत पर पुलिस तुरंत युवक की तलाश शुरू की और इमला चौकी के पास उसे घेर लिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर ऑटो जब्त कर लिया गया।