जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग सीधी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल सभागार कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों की ली बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
सिहावल। दस्तक अभियान का शुभारंभ 18 जून 2022 से हो रहा है जिसको लेकर जिला कार्यक्रम स्वास्थ्य प्रबंधक अधिकारी सीधी सौरभ सिंह चौहान सिहावल पहुंचे हैं। जहां आज सोमवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल के सभागार कक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल अंतर्गत आने वाले समस्त स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की है। तथा आगामी 18 जून से शुरू हो रहे दस्तक अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।
1 महीने का चलाया जाएगा अभियान: –जिला कार्यक्रम स्वास्थ्य प्रबंधक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया 5 वर्ष तक के बच्चों को 1 महीने तक अभियान चलाकर निमोनिया, एमीनिया, दस्त रोग का नियंत्रणकिया जाएगा। साथ ही साथ विटामिन ए का अनुपूरण का अभियान भी चलाया जाएगा।
की गई विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नीति की समीक्षा:- श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है की विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नीति अनमोल, बालिकालिंग टीकाकरण,NCD प्रोग्राम की समीक्षा की गई है।