जबलपुर

दुष्कर्मी ने गवाह को दुकान के अंदर घुसकर घोंपा चाकू : साथियों के साथ मिलकर किए वार

प्रथम न्याय न्यूज़ संवाददाता नईम खान

जबलपुर, पनागर के उमरिया में दुष्कर्म के मामले में युवक को गवाही ना देने पर धमकाते हुए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकु से वार कर लहूलुहान कर दिया। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त अपनी कपड़े की दुकान में था। तभी आरोपी ने हमला करते हुए जमकर मारपीट की और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकातय पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस को सौरभ काछी 23 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया पठरा ने बताया कि उसके गांव की युवती की शिकायत पर रमन यादव के खिलाफ दुराचार का केस चल रहा है रमन यादव जमानत पर है । केस में उसकी गवाही है, रमन यादव ने उसे गवाही देने से मना किया तो उसने रमन यादव की बात मानने से मना कर दिया था इसी रंजिश को लेकर दरमियानी रात वह अपनी कपड़े की दुकान पर बैठा तभी गांव के अमन यादव, रमन यादव, इमलई लोहिया पुल निवासी सौरभ पटैल, अभिनव पटैल के साथ एक राय होकर गाली गलोज करते हुये कपड़े की दुकान के अंदर घुस आये और सौरभ पटैल एंव अभिनव पटैल ने उसे पकड़ लिया तथा

अमन यादव ने बेसबाल एवं रमन यादव ने चाकू जैसी चीज से हमलाकर उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उसके पिता सदन काछी मां अंगूरी काछी तथा अन्य लोग बीच बचाव करने आए तो चारों गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button