देवर और भाभी का रिश्ता हुआ कलंकित : नंद की सगाई की अंगूठी लेकर घर लौटी पीडि़ता के साथ दुष्कर्म, जहर पीकर दे दी जान
प्रथम न्याय न्यूज़ संवाददाता नईम खान
जबलपुर, बेलबाग के भानतलैया में रिश्तों को शर्मशार करने का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसमें नंद की सगाई की अंगूठी लेकर घर लौटी भाभी को अकेला पाकर, देवन ने अपनी भाभी को ही हवस का शिकार बना लिया। इस घटना के बाद बदहवास पीडि़त महिला ने जहर पी लिया। जिसे परिनजों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार थाना बेलबाग में 28 वर्षीय महिला निवासी भानतलैया चौधरी मोहल्ला बेलबाग को 13 मई 2022 को अपने घर पर जहरीली वस्तु का सेवन करने से इलाज हेतु पति द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया था । दौरान इलाज के आज सुवह 7.30 बजे पीडि़ता की मौत हो गयी। पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।
अकेला पाकर बनाया था हवस का शिकार: जानकारी अनुसार पीडि़ता 9 मई 2022 को अपनी नंद की सगाई की अगूठी लेकर चाचा ससुर के बेटे के साथ घर लौटी थी, अकेला पाकर आरोपी ने पीडि़ता से जबरदस्ती संबंध बनाए और पति का आता देख भाग गया। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था