संवाददाता – अज्जू सोनी कटनी, प्रथम न्याय न्यूज़
नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव के संबंध में आम आदमी पार्टी जिला कटनी की महत्यपूर्ण बैठक दिनाँक 22 मई 2022, को संपन्न हुई
आम आदमी पार्टी जिला कटनी की महत्वपूर्ण बैठक निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव को लेकर हुई
बैठक में सर्वसम्मति से वार्डों को मंडल में विभाजित कर प्रभारी नियुक्त किए जायेंगे व सभी वार्डों में आम आदमी पार्टी अपने शिक्षित,समाजसेवी, रिटायर्ड ईमानदार अधिकारी कर्मचारियों व युवाओं,युवतियों को प्रत्यासी बनाएगी
आज जिला कार्यालय में सात आवेदन पार्षद प्रत्यासी हेतु जमा किए गए,जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी,अन्य दलों के समाजसेवी, धर्मनिरपेक्ष,ईमानदार साथियों को भी आम आदमी पार्टी से चुनाव लडने का मौका देगी,आज सामर्थ युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह व दर्जनों सामर्थ युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी गण आप जिला कार्यालय आकर आगामी नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रत्यक्ष रूप से संपूर्ण सहयोग करने की बात कही
आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में अन्य दलों के दर्जनों युवा साथियों ने जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा,अफरोज अहमद,जिला सचिव गुप्तेश्वर साहू नगर अध्यक्ष सुरेश जायसवाल,आशीष तिवारी,जिला संगठन मंत्री माजिद भाई,विजय राघवगढ़ प्रभारी करीम खान,समीमुद्दीन अंसारी,पिंटू मौर्य,सागर तोमर,दीपक आजाद,प्रसंत सिन्हा,,निर्मल गौतम,कुलदीप सिंह समर्थ युवा शक्ति जिलाध्यक्ष विनय लोधी,अभिषेक बजाज,आदि सैकड़ों साथियों की विशेष उपस्थिति रही।।