सिहावल
पंचायत चुनाव प्रक्रिया हेतु स्ट्रांग रूम बनाने के लिए निरीक्षण करने पहुंचे सिहावल एसडीएम

सिहावल। पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है वही चुनाव को संपन्न करवाने के लिए तैयारी में जुटे सिहावल एसडीएम तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावल को स्ट्रांग रूम बनाने के लिए सिहावल एसडीएम नीलांबर मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल अनिल तिवारी एवं तहसीलदार सिहावल आर.डी. साकेत तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। उनके द्वारा बताया गया है कि पोलिंग पार्टी यहीं से जाएगी और चुनाव संपन्न करवाने के बाद वापस इसी स्ट्रांग सेंटर में आएगी तथा आगे की प्रक्रिया भी यहीं से संपन्न होगी