प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने प्रवास के दौरान जनहित के मुद्दौ के हल के दिए निर्देश,
संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी
प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने प्रवास के दौरान जनहित के मुद्दौ के हल के दिए निर्देश,नर्मदा नहर के पानी को कटनी नदी तक लाने के भी दिए निर्देश
जिला खनिज प्रतिष्ठान डीएमएफ फंड से हो विकास कार्य एवं जनहित के कार्य,सिलपुरी जलाशय बांध मरम्मत एवं नहर सदृढ़ीकरण कार्य का किया भूमिपूजन
कटनी । अपने प्रवास के दौरान आज जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज प्रतिष्ठान डीएमएफ समिति की संपन्न हुई बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से हुए एवं स्वीकृत कार्यों की एजेंसीवार समीक्षा की गई। इसके अलावा जिला खनिज प्रतिष्ठान की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 के लिए सदस्यों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।बैठक में विजयराघगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक,मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे ,जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल एवम अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें। बैठक में विधायकगणों जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के प्रस्ताव जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को दिए। विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से बड़ी मात्रा में खनिजों के उत्खनन से प्राप्त डीएमएफ फंड को उन्ही क्षेत्रों के विकास पर लगाने की योजना बनाने की बात के साथ ही कटनी नगर सहित सम्पूर्ण जिले में पेयजल उपलब्धता पर फोकस करने की बात रखी,विधायक संदीप जायसवाल एवं विधायक प्रणय पांडे ने विधुत विभाग के कार्यों ,पेयजल सहित विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव दिए,कटनी नदी में पानी की उपलब्धता बनाए रखने के सम्बन्ध में विधायकगण संजय पाठक व संदीप जायसवाल,रामरतन पायल ने सम्मलित रूप से उमरिया पान की नर्मदा नहर से कटनी नदी में पानी लाने एवम नदी से जलग्रहण क्षेत्र में गाद निकासी के योजना को मूर्तरूप देने की बात रखी जिसपर प्रभारी मंत्री श्री देवडा ने दो दिनों में इस योजना पर कार्यवाही के निर्देश दिए,इसके पूर्व सभी ने कहा कि जबतक नर्मदा नहर का पानी कटनी नदी में नहीं लाया जाता तब तक नदी में पानी की कमी बनी रहेंगी हमें नर्मदा नहर की प्रचुर जल की मात्रा का उपयोग करना जरूरी है । प्रभारी मंत्री श्री देवडा ने कहा कि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत स्वीकृत विकास और निर्माण कार्यों को समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किए जाएं। उन्होंने एजेंसी द्वारा पूर्ण हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए पुराने कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कटनी जिले के प्रभारी मंत्री
जगदीश देवड़ा ने स्लीमनाबाद में राज्य आपदा प्रबंधन अंतर्गत सिलपुरी जलाशय बांध मरम्मत एवं नहर सदृढ़ीकरण के 1 करोड़ 60लाख कार्य का भूमि पूजन किया इस अवसर पर विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक बहोरीबंद प्रणय पाण्डेय, जिलाध्यक्ष रामरतन पायल कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा पुलिस अधीक्षक सुनील जैन,चेतन हिंदुजा, राजेश चौधरी,विनोद गर्ग, गोलू तिवारी,सुनील गुप्ता सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।।