मंडला में तीन हत्यों पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बयानः मप्र में पुलिस सिस्टम लाचार, कमजोर व्यक्तियों को दबाया जा रहा है

प्रथम न्याय न्यूज़ संवाददाता नईम खान
मंडला में तीन हत्यों पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बयानः मप्र में पुलिस सिस्टम लाचार, कमजोर व्यक्तियों को दबाया जा रहा है
जबलपुर, । मंडला के मोहगांव थाना इलाके में तीन आदिवासियों की हत्या पर राजसभा सांसद विवेक तंखा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, यह हालत बता रहे कि मध्यप्रदेश में लाॅ एंड आर्डर की स्थिति क्या है। मप्र में पुलिस लाचार है कमजोर व्यक्तियों को दबाया जा रहा है। विवेक तंखा ने कहा कि यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कमजोर आदमी को किस तरह दबाया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री के विकास
कार्य के घोषणा पर विवेक तंखा ने तंज कसते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश के विकास से किसी को दिक्कत नहीं है लेकिन चुनाव के कुछ दिनों पहले इस तरह की घोषणा करना सिवाय राजनीति के और कुछ भी नहीं। विवेक तंखा ने मुख्य्मंत्री की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सरकार के पास इतना लंबा समय होने के बाद भी विकास कार्यों की घोषणा नहीं की गई। विवेक तंखा ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के ऐन पहले की घोषणा करने का क्या मतलब। राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस तरह की घोषणा से यदि सरकार सोचती है कि उसे फायदा होगा तो वो गलत है, इस घोषना से सरकार को उल्टे नुकसान ही होगा।