मिसाल: जन्मदिन के अवसर पर रक्त दान कर बचाई महिला की जान
सिंगरौली : रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है। जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा कार्य है, लेकिन ऐसा दानी बहुत कम देखने को मिलता है जो इंसानियत को समझते हुए हर कंडीशन में किसी के लिए अपना समय दे और रक्त दान करे ।जनजाति युवा पनिका संगठन के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर सूरज पनिका अपने जन्मदिन के अवसर पर महिला चमेली देवी ग्राम शिवगढ़ थाना सरई को रक्तदान कर जान बचाई और युवा पीढ़ी के लिए मिसाल पेश की । मीडिया से बातचीत कर बताया कि वह इंसान ही क्या जो एक दूसरे इंसान के काम ना आए । मैं एक ऐसी महिला को अपना रक्त दिया जिसको समय से रक्त ना मिलता तो जान जा सकती थी मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं मैं किसी के काम आया । सभी युवा पीढ़ी से अनुरोध करता हूं । ऐसे ही आप सब एक अच्छे विचारधारा से एक दूसरे की मदद करें जिससे हमारा क्षेत्र हमारा प्रदेश हमारा देश आगे बढ़े ।