रीवा प्रधान डाकघर से निकाली गई तिरंगा यात्रा, अधीक्षक बोले- सभी डाक पोस्ट आफिसों में तिरंगा ब्रिकी के लिए उपलब्ध
रीवा प्रधान डाकघर से निकाली गई तिरंगा यात्रा, अधीक्षक बोले- सभी डाक पोस्ट आफिसों में तिरंगा ब्रिकी के लिए उपलब्ध
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरा भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अभियान के तहत इसी कड़ी में गुरुवार की दोपहर रीवा प्रधान डाकघर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। बताया गया कि तिरंगा यात्रा की शुरूआत सिरमौर चौराहा स्थित प्रधान डाकघर से हुई। इसके बाद रैली कॉलेज चौराहा होते हुए पुनः डाक विभाग कार्यालय पर आकर समाप्त हुई।
संभागीय डाक अधीक्षक एसके राठौर ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए सभी डाकघरों में बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध है। जिसे अपने घर पर फहराया जा सकता है। साथ ही भारत सरकार द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत डाकघर में एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। इस सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने के पश्चात् #indiapost4tiranga और #harghartiranga हैशटैग के साथ इण्डिया पोस्ट और अमृत महोत्सव हैंडल पर साझा करें।
तिरंगा यात्रा में डाक विभाग के अधीक्षक राकेश कुमार सहायक, निरीक्षक असित कुमार, पोस्टमास्टर आरके पटेल, श्यामबली सिंह, समीर खान, विनोद सिंह, रजनीश तिवारी, एमके सोनी, सिद्धेश्वर सिंह, आलोक द्विवेदी, नीरज पाठक, चित्रकांत कनौजी, अल्का तिवारी, कनक शुक्ला, विनोद तिवारी, ज्ञानेश्वर कुशवाहा के साथ पूरा स्टाप मौजूद रहा।