रीवा

रीवा में चुनावी रंजिश में सरपंच पति को जिंदा जलाया, पोल्ट्री फार्म में वारदात

रीवा में चुनावी रंजिश में सरपंच पति को जिंदा जलाया, पोल्ट्री फार्म में वारदात

 

रीवा में चुनावी रंजिश में सरपंच पति को जिंदा जला दिया गया। इससे पहले आरोपियों ने उसे कुर्सी से बांधा फिर करंट के झटके दिए। शुक्रवार सुबह उसका जला हुआ शव पोल्ट्री फार्म पर मिला। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना पनासी ग्राम पंचायत की है।

सूचना पर मौके पर एसडीओपी समरजीत सिंह और थाना प्रभारी अनुराग अवस्थी पुलिस बल समेत पहुंचे। ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का मानना है कि चुनावी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।

शव के हाथ बिजली के तार से बंधे मिले

पनासी से बृजराज कुमार हाल ही में पंचायत चुनाव जीतकर सरपंच बनी हैं। गुरुवार को उनके पति जितेंद्र सिंह पाेल्ट्री फॉर्म पर गए थे। देर रात तक वह नहीं लौटे। परिजनों ने सोचा कि शायद वे वहीं रुक गए हैं। सुबह भी जब वे नहीं लौटे, तो परिजन पोल्ट्री फॉर्म पर पहुंचे। यहां पोल्ट्री फॉर्म में आग लगी थी। आशंका है कि जिंदा जलाने से पहले आरोपियों ने जितेंद्र को कुर्सी से बांधा। उसे करंट लगाया। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए केरोसिन डालकर जलाया है। पास ही केरोसिन का खाली डिब्बा भी मिला है। शव के हाथ बिजली के तार से बंधे मिले हैं।

गुस्साए गांव वालों ने किया चक्काजाम

गांव में माहौल बिगड़ने की आशंका को देखने हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट यूनिट भी बुलाई गई है। जानकारी के बाद सैकड़ों समर्थक पोल्ट्री फार्म पहुंच गए। एएसपी विवेक कुमार ग्रामीणों को आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।

 

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button