संविदा कर्मियों को मिलेगा नियमितीकरण का तोहफा, प्रशासन ने किया ऐलान!

संविदा कर्मियों को मिलेगा नियमितीकरण का तोहफा, प्रशासन ने किया ऐलान!

संविदा कर्मचारियों को अबकी बजट में बड़ी सौगात मिल सकती है सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह के पत्र से अटकलें तेज हो गई हैं।

कमलप्रीत ने विभागों के सचिवों से संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों की संख्या, उनका वेतनमान, जिन नियमित पदों पर ये काम कर रहे हैं,

उसका पे स्केल क्या है, जानकारी मांगी है। सचिवों से उन्होंने ये जानकारी यथाशीघ्र मंगाई है।

बता दें, प्रदेश में संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या करीब एक लाख है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में उन्हें नियमित करने कहा था।

इस वजह से संविदा कर्मचारियों को उम्मीद है कि चुनावी वर्ष में उन्हें नियमितीकरण का तोहफा सरकार

दे सकती है। वैसे हर बजट में सीएम भूपेश बघेल ने कर्मचारियों और शिक्षकों को कुछ न कुछ ऐलान किया है।

पिछले बार ओपीएस की घोषणा की थी। इस बार संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की चर्चाएं तेज है।

Disclaimer  यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त हुईं है खबर की एक बार पुष्टि कर लें 

Exit mobile version