न्यूज
सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत कुचवाही से तेरस रामरसीले पनिका(लोकेश पनिका) को मिला स्टूल चुनाव चिन्ह, प्रत्याशियों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें
पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं सभी प्रत्याशी एक दूसरे को टक्कर देने में लगे हुए हैं सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत कुचवाही से तेरस राम रसीले पनिका (लोकेश पनिका) को स्टूल चुनाव चिन्ह मिल गया है उनके मैदान में आते हैं प्रत्याशियों में हड़कंप की स्थिति मच गई है देखना दिलचस्प होगा किसके हिस्से शह लगेगी किसके हिस्से मात ये आने वाले समय में जनता अपने मत के साथ तय करेगी फिलहाल लोकेश पनिका चुनावी समर में कूद गए हैं।