सिहावल विधायक का रात्रि में पत्थर रखकर रास्ता अवरुद्ध करने की कोशिश हो सकता था बड़ा हादसा।
सिहावल। सीधी जिले के सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के ऊपर हमला करने की कोशिश नाकाम हो गई कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने रात के समय में सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्ता रोकने की कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम हो गए।
पार्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे विधायक
सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने जानकारी देकर बताया कि पार्टी के जन सदस्यता कार्यक्रम में शरीक होने के लिए दिनांक 13 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को समय लगभग 9 से 9:30 के बीच में भौरों, उकसा, घोपारी गए हुए थे। तथा रात के समय में कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात वह लौट रहे थे कि अचानक उन्हें जानकारी मिली कि ग्राम सुपेला के आसपास कुछ अपराधिक तत्वों में बीच सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्ता अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं, मामले की नजाकत को समझते हुए सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक इसकी जानकारी थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पांडेय को दी मामले की गंभीरता को समझते हुए श्री पांडेयअपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब जाकर स्थिति को नियंत्रित किए।
राजनीति के तहत हुई है साजिश
सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने प्रथम न्याय न्यूज़ से दूरभाष पर बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत यह सब किया गया था पुलिस इसका पता लग रही है जैसे ही कोई व्यक्ति पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह कहा कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो कुछ भी हो सकता था।