सीधी जिले में फिर से हुआ हादसा बल्कर में जा घुसा बाइक सवार SGMH रीवा के लिए रेफर
सीधी जिले में फिर से हुआ हादसा बल्कर में जा घुसा बाइक सवार SGMH रीवा के लिए रेफर
सीधी जिले में इन दिनों लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं ऐसे ही एक सड़क हादसा जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत भैंसरहा टोल प्लाजा के पास हुआ जहां बाइक सवार वलकर ट्रक में जा भिड़ा जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई है घटना होते ही घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई जहां 108 एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया गया कि मोटरसाइकिल में सवार होकर रामप्रसाद सिंह बैश उम्र लगभग 60 वर्ष सीधी की तरफ से रीवा की ओर जा रहा था कि जैसे भैंसरहा टोल प्लाजा के समीप पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रहे बल्कर ट्रक वाहन से जा भिड़ा जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई है।
108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा रामपुर नैकिन 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई जहां एंबुलेंस में पदस्थ EMT सुनील तिवारी एवं पायलट रामजी पयासी के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी 108 एंबुलेंस सीधी के DM मनोज शुक्ला को जानकारी देकर घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को नजदीकी CHC रामपुर नैकिन उपचार हेतु ले गए जहां उसकी स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे SGMH रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।