Students को Samsung 5G मोबाइल खरीदने पर मिल रहा डिस्काउंट !
Samsung 5G Smartphone: स्मार्टफोंस के मामले में सैमसंग एक जाने-माने कंपनी है. लोग इस पर काफी विश्वास भी करते है.ऐसे में सैमसंग ने स्टूडेंट के लिए कुछ ऑफिस निकाले है. इसका लाभ सिर्फ स्टूडेंट्स ले सकते है. Galaxy S21FE पर अब 5% की छूट उपलब्ध है.
Samsung द्वारा ‘Student Advantage Programme’ शुरु किया जारा है. इसमे स्टूडेंट्स को प्रीमियम स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट प्राप्त होंगे. इसका लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी कॉलेज ID कों Unidays के साथ अपडेट कराना होगा.
पहले से ही Unidays के साथ रजिस्टर्ड है. तो आप अकाउंट में लॉगिन कर सकते है. इससे आप सैमसंग के स्टोर पर खरीदारी कर सकते है.और कुछ छूट चीजों पर लागू है. Galaxy S21 FE, पर 5% डिस्काउंट विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है. भारत में इस Fan Edition की कीमत ₹54,999 है.
जानिए खासियत
इसमे 6.4 inch Full HD+Dynamic Amoled 2X Display उपलब्ध है. इसमे 120Hz रिफ्रेश रेट है.इसका टच संपलिंग रेट 240Hz है.
इस 5G स्मार्टफोन मे 5Nm बेस्ट octa-cor, snapdragon 888 प्रोसेसर उपलब्ध है.यह Android12 बेस्ट 1 UI4 पर काम करता है. इसमे वाटर और डस्ट IP68 रजिस्टेंस रेटिंग है.
जानिए कैमरा
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध है.इसमें 12 मेगापिक्सल ultra-wide कैमरा है.इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस उपलब्ध है. इसमें 8 मेगापिक्सल का टेली फोटो लेंस भी है.वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसके कैमरे मे ड्यूल रिकॉर्डिंग पोट्रेट मॉड है. इन्हेस्ड नाईट मोड भी उपलब्ध है.
जानिए बैटरी
इसमे 4500mAh की बैटरी है. 25W wired और 15W wireless चार्जिंग सपोर्ट है.इसमें चार कलर ऑप्शंस भी उपलब्ध है.Olive, Levander, White, Graphite जो की बहुत ग्रेसफुल्ल है.