हनुमना पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप सरपंच के घर से बरामद हुआ गांजा, बड़ी खेप सीधी की ओर। ले जा रहे थे 

0

हनुमना पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप सरपंच के घर से बरामद हुआ गांजा, बड़ी खेप सीधी की ओर। ले जा रहे थे 

रिपोर्टर – संपति दासगुप्ता

जिले के हनुमना थाना अंतर्गत ग्राम अटरिया सरपंच के घर से 1 कुंटल 40 किलो गांजे की बड़ी खेप सीधी की ओर जाते हुए मुखबिर की सूचना पर एसपी नवनीत भसीन के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने दल बल के साथ धर दबोचा । ‌‌ उल्लेखनीय है कि एसपी नवनीत भसीन को मुखबिर से आज सुबह सूचना लगी थी कि ग्राम अटरिया सरपंच के घर से ब्रेजा कार नंबर एमपी 17 सी सी 1741 में 7 बोरों में गांजा लादकर सीधी की ओर ले जाया जा रहा है

ये वही कार है जिससे गांजा बरामद हुआ

तत्काल मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे एवं हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव को सूचना दी गई श्री दुबे के कुशल मार्गदर्शन में हनुमना थाना प्रभारी श्री यादव ने दल बल के साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर ली बताया जाता है कि दोपहर 1:00 से 2:00 के बीच घोघम मार्ग पर काले रंग की एमपी 17 सी सी 1741 को देखते ही घेर लिया पुलिस की माने तो पुलिस को देखते ही आरोपी गाड़ी को लेकर भागना चाहे लेकिन चाक-चौबंद घेराबंदी से बच नहीं पाए और धर दबोचे गए जिनके पास से गाड़ी में रखे 7 बोरों में 1 कुंटल 40 किलो गांजे की बड़ी खेप के साथ ग्राम अटरिया निवासी वर्तमान सरपंच के जेठ 42 वर्षीय राम बक्स पटेल तथा देवर 40 वर्षीय रजनीश पटेल जो कि पूर्व सरपंच भी रह रह चुका है धर दबोचा गया बताया जाता है कि पूर्व में भी रजनीश सरपंच होने से जहां गांव में दबदबा कायम रहना स्वाभाविक है वही वर्तमान में भी उसकी भाभी सरपंच है जिसका फायदा उठाकर लंबे अरसे से गांजे की तस्करी से जुड़ा था आज 22जुलाई को मुखबिर ने जैसे ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को सूचना दी पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया तथा आनन-फानन में एसडीओपी श्री दुबे के निर्देशन में हनुमना थाना प्रभारी ने दल बल के साथ पहुंचकर धर दबोचा इस पूरी कार्यवाही में एएसआई पुष्पराज सिंह चौहान आरक्षक दिवाकर सिंह नितिन शुक्ला शिव कुमार दुबे विकास सिंह सुरेंद्र कुमार कन्हैया लाल महिला आरक्षक अलका सिंह आदि की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही

Leave A Reply

Your email address will not be published.