सिहावल। मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम सजवानी खुर्द का है जहां आज बुधवार के दिन दोपहर में अचानक आंधी आने की वजह से घर में आग लग गई जिसकी वजह से घर में रखे अनाज भूसा दैनिक उपयोग की सामग्री सहित पूरा घर जलकर राख हो गया है। वही किसान के द्वारा हल्ला गुहार मचाने पर आस पड़ोस के गांवों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया किंतु वह प्रयास असफल रहा।
तीन लाख का हुआ है नुकसान:- पीड़ित किसान ज्ञानेंद्र प्रसाद पांडेय पिता मुनि प्रसाद पांडेय निवासी ग्राम सजवानी खुर्द ने अमिलिया थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करा दी है तथा अनुमानित ₹300000 के नुकसान का उल्लेख किया है।
आग लगने का कारण रहा अज्ञात:- किसान के घर में आग की इस वजह से लगी है अभी इसका पता नहीं चल पाया है वहीं किसान ने आग लगने की वजह अज्ञात बताया है।
किसान ने प्रशासन से की है मुआवजे की मांग:- पीड़ित किसान ज्ञानेंद्र प्रसाद पांडेय अपने नुकसान की भरपाई के लिए शासन एवं प्रशासन से अमिलिया थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही मुआवजे की मांग की है।
सिहावल विधायक का आश्वासन गया बेकार:- विगत माह एक कार्यक्रम के दौरान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के द्वारा क्षेत्र में एक फायर ब्रिगेड देने की घोषणा की गई थी लेकिन उनकी घोषणा हवा हवाई हो गई अगर फायर ब्रिगेड की सुविधा हो जाती तो निश्चित तौर पर इस आगजनी की घटना पर समय रहते काबू पाया जा सकता था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस:- किन कारणों से किसान के घर में आग लगी है किसान के लिखित आवेदन के बाद अमिलिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।