इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच के नए पहलू सामने आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में अब दो और युवकों से पूछताछ की है, जिनका संबंध आरोपी राज कुशवाहा से बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों युवक राज के दोस्त हैं और फरारी के दौरान उसके संपर्क में रहे थे।
हालांकि पूछताछ में दोनों ने किसी भी तरह की मदद से साफ इंकार किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे राज के साथ सिर्फ कॉलोनी में रहने की वजह से दोस्त बने थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें राज और सोनम रघुवंशी (जो इस केस में सह-आरोपी हैं) के रिश्ते की कोई जानकारी नहीं थी।
जबलपुर को मिली नई सौगात: 1100 करोड़ की लागत से बना प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर अब हुआ तैयार
गौरतलब है कि सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और राज कुशवाहा के साथ मिलकर उसे अंजाम देने का आरोप है। यही वजह है कि पुलिस लगातार राज के करीबियों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के समय की पूरी कड़ी सामने आ सके।
सूत्रों के अनुसार, शिलांग पुलिस 1 सितंबर को कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में एसआईटी टीम इंदौर पहुंची और राज के दोस्तों भरत जाधव और अभिषेक मोरे से लंबी पूछताछ की।
दोनों ने यह स्वीकार किया कि राज किसी प्लायवुड कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन उसके निजी रिश्तों की जानकारी उन्हें नहीं थी। पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारियों को उनके जवाब संतोषजनक लगे।
वहीं दूसरी ओर, शिलांग पुलिस उन आरोपियों की जमानत निरस्त कराने की कोशिश कर रही है, जिन पर सबूत मिटाने का आरोप है। इनमें शिलोम जेम्स, भूपेंद्र भदौरिया और बलवीर अहिरवार शामिल हैं। पुलिस अब इनके खिलाफ नए सबूत जुटाने में जुटी है ताकि केस को मजबूत किया जा सके।
इस पूरे हत्याकांड ने इंदौर और शिलांग पुलिस को चुनौती दी है, लेकिन लगातार जांच और नए सबूतों के साथ अब मामला कोर्ट की सुनवाई की ओर बढ़ रहा है।