अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले में इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है और लोगों को अकारण ही अपनी जान को गंवाना पड़ रहा है ऐसा ही एक हादसा अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम टीकर हाई स्कूल के पास शनिवार के दिन शाम 5:30 बजे हुआ जहां पर दो मोटरसाइकिल ओ की आपसी भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सड़क में गड्ढा बना हादसे का मुख्य कारण:- घायल व्यक्ति राजेश पिता श्रीनिवास मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम टीकर रजहा थाना अमिलिया मोटरसाइकिल क्रमांक MH31EH 2975 में सवार होकर अमिलिया किसी कार्य के लिए जा रहे थे कि जैसे ही ग्राम टीकर हाई स्कूल के पास पहुंचे कि अमिलिया की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक MP 53MH 6227 में सवार तीन युवक आ रहे थे कि दोनों में जबरदस्त आपसी भिड़ंत हो गई जिसकी वजह से राजेश मिश्रा घायल हो गए।
सिर में आई है गंभीर चोट:- आपको बता दें कि घायल राजेश मिश्रा के सिर में गंभीर चोट आई है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है वहीं स्थानीय व्यक्तियों की मदद से 108 एंबुलेंस अमिलिया को सूचना दी गई जहां सूचना पाते ही 108 एंबुलेंस अमिलिया में पदस्थ डॉ आशीष धर द्विवेदी एवं पायलट बृहस्पति नामदेव के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया ले जाया गया।
500 मीटर तक सुनाई दी है टक्कर: –स्थानीय वक्तियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों मोटरसाइकिल के बीच में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज लगभग 500 मीटर दूर तक सुनाई दी है।
SGMH रीवा के लिए रेफर:- घायल की स्थिति काफी नाजुक होने की वजह से एवं सिर में गंभीर चोट होने की वजह से घायल व्यक्ति के नाक व कान से भी खून बह रहा है जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में प्राथमिक उपचार के बाद एसजीएमएच रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।