अमिलिया थाना के 108 एंबुलेंस की ASI ओम प्रकाश मिश्रा ने की पूजा

सिहावल। आज पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही जिले के अमिलिया थाना 108 संजीवनी की पूजा अमिलिया थाने में पदस्थ एसआई ओम प्रकाश मिश्रा  के द्वारा की गई जहां 108 के डॉक्टर शिव शंकर पायलट बृहस्पति नामदेव एवं हंड्रेड डायल के पायलट और पुलिस विभाग के सभी लोग पूजा में सम्मिलित हुए हैं।

Exit mobile version