सिहावलसीधी

अमिलिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सभी धर्मों के लोग रहे मौजूद 

अमर द्विवेदी। सीधी जिले के अमिलिया थाना प्रभारी केदार परौहा के द्वारा आज सोमवार के दिन आगामी त्यौहार को लेकर अमिलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी धर्म के धर्म प्रमुख एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे तथा थाना प्रभारी के द्वारा अगामी त्यौहार में किसी भी प्रकार की अशांति की स्थिति न उत्पन्न हो सभी आपसी भाईचारे के साथ मिलकर त्यौहार मनाएं इस संबंध में थाना प्रभारी के द्वारा लोगों को कहा गया तथा श्री परौहा ने कहा परस्पर रूप से सभी लोग पुलिस का सहयोग करें।

हर समय पुलिस आपके साथ: – चर्चा के दौरान थाना प्रभारी के द्वारा लोगों से यह कहा गया है कि किसी भी प्रकार की अपवाद एवं झगड़े की स्थिति उत्पन्न ना हो समाज में आप ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दें इसके बावजूद भी अगर विपरीत परिस्थितियां होती हैं तो आप पुलिस का परस्पर रुप से सहयोग लेकर पुलिस को बिना डरे सूचित करें, पुलिस हर समय आपके सहयोग के लिए तत्पर है।

“घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा” के लिए की गई चर्चा:- बैठक के दौरान थाना प्रभारी के द्वारा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे 13 से 15 अगस्त के बीच घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा के लिए भी चर्चा की गई तथा हर व्यक्ति से सेवा भाव एवं समर्पण की भावना के साथ समाज में अपना अपना योगदान देने के लिए भी चर्चा की गई है।

इस अवसर पर थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा एवं चौकी प्रभारी सिहावल फूलचंद बागरी सहित अमिलिया थाना का पूरा पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button