अमिलियाक्राइम ख़बरबड़ी ख़बरसिहावलसीधी

अमिलिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1200 सीसी नशीली कफ सिरप सहित प्रयोग में लाई गई बोलरो वाहन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक जिला सीधी व्दारा चलाये जा रहे अभियान के तहत तथा कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमिलिया अमिलिया के नेतृत्व में 1200 शीशी अवैध नशीली कफ सीरफ की खेप ले जाते पकड़े गये 02 आरोपी मय बाहन के ।

मामले का विवरण — दिनांक 18/06/22 को मुखबिर की सूचना मिली कि झारखंड पासिंग सफेद रंग की बोलेरो क्र. JH01 AK-3331 में कुछ लोग अवैध रूप से बिक्री हेतु कोडीन फास्फेट युक्ट नशीली स्कफ सीरफ की खेप लेकर अमिलिया तरफ आ रहे है मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर के बताये स्थान पर दौरान घेराबंदी कर हनुमना तरफ से झारखंड पासिंग सफेद रंग की बोलेरो क्र. JH01 AK-3331 आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया जो बीच वाली सीट में बैठे दो व्यक्ति बाहन के रुकते ही कूद कर अधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ तरफ भाग गये एवं पवन शुक्ला पिता विनोद शुक्ला उम्र 30 वर्ष नि. देवसर थाना देवसर जिला सिंगरौली तथा निखिल पाण्डेय पिता जमुना प्रसाद पाण्डेय उम्र 25 वर्ष नि. चन्दवाही थाना बहरी जिला सीधी को 8 अलग-अलग कार्टून में कुल 1200 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सीरफ कीमती 2,10,000 रुपये व बाहन बोलेरो क्र. JH01 AK-3331 कीमती करीबन 5,00,000 रुपये का जप्त किया गया व दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई जो बताये कि हमदोनो अपने साथी अभिषेक सिंह चन्देल नि. गजरहा थाना बहरी एवं अतुल पाण्डेय पिता जमुना प्रसाद पाण्डेय नि. चन्दवाही थाना बहरी के मिलकर धंधा करते हैं व आर्थिक लाभ कमाने के लिये यूपी से एम.पी. मे लाकर नशीली कफ सीरफ बिक्री करते है। मामले में अधेरे का फायदा उठाकर अतुल पाण्डेय नि. चन्दवाही अभिषेक सिंह चन्देल नि. गजरहा थाना बहरी के फरार हो गये है। बाद आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 8,21, 22, 29 एवं म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल की धारा 5/133 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमिलिया उनि केदार परौहा सउनि चन्द्रमणि पाण्डेय, प्र.आर. रावेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह पालन सिंह आर. संदीप चतुर्वेदी, प्रभात तिवारी, श्यामलाल, महेन्द्र तिवारी, संदीप गुर्जर,रामगोपाल प्रजापति दिनेश रावत, धीरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र सिह, सैनिक श्यामदत्त व्दिवेदी, चालक आर. 533 अखिलेश तिवारी एवं थाना बहरी स्टाफ का कार्यवाही में अहम भूमिका रही ।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button