अमिलियाक्राइम ख़बर

अमिलिया पुलिस ने पिछले 7 महीने से अपृहत लड़की को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया 

मामले का विवरण — दिनांक 23/10/21 को फरियादी सैकुल वक्स उपस्थित थाना आकर इस आशय की जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की उम्र 13 वर्ष 10 माह की कक्षा 9वी तक पढी लिखी है जो दिनांक 21/10/21 को कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल हिनौती समय 12:00 बजे दोपहर घर से स्कूल कक्षा 09वी की अंकसूची लेने कहकर घर से गई थी अंकसूची लेकर जब घर समय 06:00 बजे शाम तक बापस नहीं आई तब मैं आसपास के नाते रिश्तेदारी में फोन से एवं घूमफिर कर आज तक पता तलाश किया किन्तु लड़की हशीना बानो का कोई पता नहीं चला मेरी लड़की को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 ताहि के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अपृहता लड़की की पता तलास के हर सम्भव प्रयास किये गये जो दिनांक 01/06/22 को दस्तयाब हुई जिसे दस्तयाबी कर सुपुर्दगी मे फरियादी उसके पिता सैकुल बक्स को दिया गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. केदार परौहा सउनि चन्द्रमणि पाण्डेय, विनोद त्रिपाठी, ओपी मिश्रा, प्र. आर. रावेन्द्र परस्ते, आर. जीतेन्द्र सिह, संतोष यादव, दिनेश सिह, संदीप चुतर्वेदी, प्रकाश सिह, महेन्द्र तिवारी, अभिषेकमणि त्रिपाठी, प्रभात तिवारी, म.आर. संतोषी सिंह, चालक आर. अखिलेश तिवारी व सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा का कार्यवाही में अहम भूमिका रही ।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button