सिहावल
अमिलिया बाजार में खुला PNB का किओस्क बैंक, ग्राहकों को मिलेंगे अब बेहतर सुविधाएं

अमिलिया बाजार में खुला PNB का किओस्क बैंक, ग्राहकों को मिलेंगे अब बेहतर सुविधाएं।
प्रथम न्याय न्यूज सीधी। सीधी जिले के जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर हनुमना-बहरी मार्ग के मध्य अमिलिया बाजार में यूनियन बैंक के सामने पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र आज से खुल गया है जिसमें अब लोगों को ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी।
यहां पर लोगों को पैसा जमा-निकासी, खाता खुलवाने एवं बैंक से संबंधित विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ मिलेगा।