क्राइम ख़बरमध्यप्रदेश

अवैध नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ में मध्य प्रदेश पुलिस ने कसा कमर जिसके तहत लगातार अवैध मादक पदार्थ के व्यापारियों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

 

अवैध नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ में मध्य प्रदेश पुलिस ने कसा कमर जिसके तहत लगातार अवैध मादक पदार्थ के व्यापारियों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही इसी के मद्देनजर आज सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अन्जू लता पटले के निर्देशन पर एवं चुरहट एसडीओपी के कुशल मार्गदर्शन व नवागत थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा के नेतृत्व में नवागत चौकी प्रभारी फूलचंद्र बागरी के द्वारा अवैध नशीली कफ शिरफ कारोबारियों पर कशा शिकंजा, आनरेक्स कफ सिरफ 120 शीशी सहित एक बाइक एवं एक आरोपी को किया गिरफतार।

प्रेस नोट
▪️प्रेस नोट

मामले का विवरण इस प्रकार:-मुखवीर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि बाकी घाट की ओर से एच एफ डिल्कस बाइक में दो व्यक्ति सवार होकर सिंहावल की ओर आ रहें हैं। जिसमें सफेद रंग की बोरी में आनरेक्स कफ शिरफ होना बताया गया। जहां सिंहावल पुलिस के द्वारा घेरा बन्दी कर बाइक को रोकवाया गया।जिसमें से एक व्यक्ति अंधेरे एवं जगंल का फ़ायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। दूसरे व्यक्ति से बोरी में भरी अवैध नशीली कफ सिरप के दस्तावेज की मांग की गई। जिससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं पेश किया गया। और नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिलेश पाठक पिता गुलाब पाठक उम्र 27 वर्ष निवासी लदवद बताया गया। जिसके कब्जे से 120 सीसी नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स लगभग कीमती 18 हजार रुपए एवं एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबरी कीमती 40 हजार रुपए जप्त कर चौकी लाया गया।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button