मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के एसआई विकास सिंगौर उस समय चर्चा में जब वह हाटा चौकी प्रभारी बनाए गए। कई मीडिया की सुर्खियों में बने रहे। वह प्रदेश और देश के सबसे कम उम्र के एसआई की लिस्ट में सम्मिलित है। वह लगातार सकारात्मक कार्य के लिऐ जाने जाते है । उनका एक यूट्यूब चैनल भी जिसके माध्यम से युवाओं को प्रेरित करते रहते है। विकास सिंगौर के नाम से यूट्यूब चैनल पर अपने ब्लॉग से युवाओं को फ्री में कोचिंग भी देते रहते है। वह इस समय हाटा में चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ है। मध्य प्रदेश के मंडला के सर्रई के विकास सिंगौर रीवा के हैंडसम और सबसे कम उम्र के एसआई बने।
प्रथम न्याय न्यूज़ के अंकित शुक्ला को इंटरव्यू देते समय विकास सिंगौर ने अपने अब तक के सफर के खुलासे किए है। हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनको परेड का नेतृत्व भी दिया गया और उन्हें प्रथम पुरस्कार भी दिया गया। हैंडसम और नौजवान होने की वजह से वह जिले में चर्चाओं में रहते हैं और अपने कार्यशैली से भी व लगातार सुर्खियां बटोरते रहते हैं। पौष में लगे हाटा मेला का उन्होंने शानदार नेतृत्व किया था ।
सिंगौर के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स है। हाल ही में उनका यूट्यूब चैनल 1 लाख सब्सक्राइबर पूरा कर चुका है। लगातार उनके फैंस उनसे जुड़ रहे। विकास को देखने के बाद युवाओं में पुलिस के प्रति सम्मान और पुलिस में भर्ती होने के लिए चाहत भी जगी है। युवा उन्हें अपना मार्गदर्शक (mentor) मानते है।