आजमगढ़ में बाइक से स्टंट कर रहा था युवक, ऑटो से टकराकर सीने के पार निकली रॉड
आजमगढ़ में बाइक से स्टंट कर रहा था युवक, ऑटो से टकराकर सीने के पार निकली रॉड
जिले के कप्तानगंज में शनिवार सुबह बाइक से स्टंटबाजी कर रहे दो युवक ऑटो से टकरा गए. इस हादसे में रॉड एक युवक के सीने के दायीं ओर से आरपार हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को सीएचसी ले गई, जहां से उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. हॉस्पिटल में करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद रॉड को निकाला गया. डॉक्टरों के मुताबिक, अगर रॉड युवक के फेफड़े को नुकसान पहुंचाती तो उसकी जान नहीं बचती.
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि, शनिवार सुबह बछुआ पार गांव के पास संदीप मौर्य और उमेश मौर्य आपस में रेस लगा रहे थे. व्यस्त सड़क पर दोनों हाई स्पीड से गाड़ी चलाते हुए स्टंट कर रहे थे. इस दौरान दोनों एक ऑटो से टकरा गए. ऑटो से टकराते ही उमेश मौर्य सड़क पर गिर पड़ा. उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं. इस घटना में संदीप मौर्य के सीने में ऑटो में लगी रॉड घुस गई. जब यह हादसा हुआ तब ऑटो में भी कई सवारियां मौजूद थीं, मगर वह सभी सलामत रही. ऑटो का ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.
घटना के बाद कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची. डॉक्टरों ने संदीप की गंभीर हालत को देखकर उसे प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. प्राइवेट हॉस्पिटल में करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद संदीप के सीने में घुसी रॉड को बाहर निकाला जा सका. डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत अभी स्थिर है और उसे गहन निगरानी में रखा गया है।