मध्यप्रदेश

आज मध्य प्रदेश में मनाया जायेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे संवाद

मध्यप्रदेश में मंगलवार को लाड़ली लक्ष्मी पर्व मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर होगा। भोपाल, सीहोर, बिदिशा, राजगढ़ और रायसेन जिले की लाडली लक्ष्मी बालिकाएं भाग लेंगी, जिनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संवाद करेंगे। उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली लाडली बेतियां और लाड़ली लक्ष्मी बांधव पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। लाड़ली कन्याओं द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।

जिले में लाड़ली लक्ष्मीपाठ सजाया जाएगा। लाड़ली भाटिका में प्रत्येक स्तर पर लाड़ली कन्याएं एवं जनप्रतिनिधि लाड़ली लक्ष्मी के नाम से एक-एक पौधा रोपेंगे। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी के साथ उनके माता-पिता भी शामिल होंगे। राज्य की प्रथम महिला आदिबा आगे की पढ़ाई कर भविष्य में कुछ करना चाहती हैं। हालांकि पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद मन में ऊंची उड़ान भरने की चाहत है। रायसेन जिले के गौहरगंज की रहने वाली अदीबा ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा दी थी। वह ओबैदुल्लागंज के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ता है।

उन्होंने कहा, हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और मेरे पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं और मेरा भाई भी इसमें काम करता है। इस तरह से दोनों मिलकर जो कमाते हैं उससे किसी तरह घर का खर्च चलता है। मैं एक प्यारी लड़की हूं, इसलिए मेरे परिवार को मेरी पढ़ाई के खर्च की चिंता नहीं है। मैं शिक्षित होकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती हूं। आदिबा के भाई दानिश का कहना है कि कॉलेज में कब दाखिला मिलेगा, हमें अब उसकी फीस की चिंता नहीं है क्योंकि यह खर्च भी शिवराज सरकार वहन करेगी और परिवार भी उसकी भावी शादी को लेकर आश्वस्त है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button